ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
सोमेश्वर-बिन्ता मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग :
द्वाराहाट (अल्मोड़ा): बिन्ता-सोमेश्वर मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसमें बताया गया है कि लोहे के पुल के पास से जंगल भूमि से लगे मोटर मार्ग के समस्त तीब्र संकरे मोड़ों को चिन्हित कर चौड़ा किया जाए।उनका कहना है कि क्वारब के समीप सड़क किनारे पहाड़ दरकने से अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग बंद होने के कारण बिन्ता-सोमेश्वर मोटर मार्ग पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। वहीं संकरे मोड़ों की चौड़ाई कम होने से आए दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
इस अवसर पर वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश शाह, मोहन सिंह कैड़ा, चंदन सिंह, नन्दन सिंह, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, मुकेश जोशी आदि लोग मौजूद थे।