ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
डीएम ने किया नामांकन की प्रक्रिया का निरीक्षण :
अल्मोड़ाः निकाय चुनावों के सफल संपादन के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने अल्मोड़ा के मेयर एवं पार्षदों के लिए बनाए गए नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां कार्मिकों से नामांकन एवं नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्थानीय निकाय चुनाव कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यरत कार्मिकों को निर्देश दिए कि चुनाव एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी सावधानी एवं त्रूटिरहित कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्मिक की लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर वहां पर एसडीएम संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) संतोष बोरा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।