बगीचे में पड़ें हैं आतंकवादियों के शव
जवानों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। वहीं, इस अभियान में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि पांच आतंकवादियों के शव बगीचों में पड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।
20 अक्टूबर को हुआ था घातक हमला
बता दें कि इससे पहले गगनगीर, गांदरबल और जम्मू-कश्मीर में कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल एक आतंकवादी श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मारा गया था।
जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया जारी
जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया जारी है। सुरक्षाबल लगातार दहशतगर्दों को ढेर कर रहे हैं। इससे पहले सेना के जवानों ने बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ने फायरिंग शूरू कर दी। इसके बाद जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हुई थी।