एआई अब छात्रों को नौकरी दिलाने में मददगार बनेगा,कंपनी तक आपका बॉयोडेटा पहुंचाएगा सॉफ्टवेयर

Spread the love

अब छात्रों को नौकरी दिलाने में मददगार बनेगा एआई। यूटीयू ने एआई आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिससे खुद-ब-खुद छात्रों की योग्यता एवं नौकरी की जरूरत के अनुसार उनके बॉयोडेटा कंपनी तक पहुंच जाएंगे। इसमें एआई छात्रों के बॉयोडेटा में की-वर्ड को सर्च करेगा और फिर उसी के अनुरूप संबंधित कंपनियों को जानकारी देगा। इस नई तकनीक के प्रति छात्रों में भारी रुझान देखने को मिल रहा है।

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने गत 8 अप्रैल को स्मार्ट प्लेसमेंट ऑटोमेशन सिस्टम लांच किया है। जो एआई तकनीक आधारित है। यह यूटीयू के छात्रों के लिए निशुल्क है, वहीं अन्य निजी संस्थानों के छात्रों से वनटाइम 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा।
इसके बाद छात्रों को लाॅगिन, पासवर्ड मिलेगा। जिसके जरिए छात्र अपना बॉयोडेटा व अन्य जानकारी अपलोड करेंगे। इसके बाद साफ्टवेयर का ऑटोमेशन सिस्टम छात्र की योग्यता के अनुसार सिस्टम में रजिस्टर्ड कंपनियों को बॉयोडेटा भेज देगा। इसके बाद कंपनी और छात्र एक दूसरे से संवाद कर सकते हैं। छात्र कंपनियों के हिसाब से भी अपने बॉयोडेटा को तैयार कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर सकेंगे। यह नौकरी के साथ ही इंटर्नशिप के भी अवसर प्रदान करेगा। 

 

500 कंपनियां और 1200 छात्र हो चुके हैं रजिस्टर्ड

कुछ दिनों में ही सॉफ्टवेयर पर विवि के 1200 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि 500 से ज्यादा कंपनियां भी रजिस्टर्ड हो चुकी है। साफ्टवेयर की खूबी यह है कि इसमें हर समय कितने नौकरी के अवसर हैं और कितनों को नौकरी मिल चुकी है, उसका आकड़ा और ग्राफ जारी होता रहेगा।

तकनीकी संस्थानों की सहमति के बाद किया गया लांच

इस प्लेटफार्म में शामिल होने के लिए विवि की ओर से पिछले साल सितंबर माह में विभिन्न संस्थानों की बैठक लेने के बाद सहमति प्राप्त की गई। साफ्टवेयर व्यू में कंपनियों की संख्या और उनमें रिक्त पद, आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या, ऑफर और सबसे अधिक और सबसे कम पैकेज आदि का सभी ब्योरा डिस्प्ले होगा।

  • Related Posts

    ऊखीमठः कालीमठ ‘घाटी की ग्राम पंचायत कविल्ठा में जिला योजना निधि के अन्तर्गत निर्मित श्री उन्नति क्लस्टर कालीमठ कोटमा ऊलन उत्पादक यूनिट संगठन भवन का लोकार्पण केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा वेद ऋचाओं  के साथ किया गया।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो रुद्रप्रयागः  लक्ष्मण सिंह नेगी।                           ऊखीमठः कालीमठ ‘घाटी की ग्राम पंचायत कविल्ठा में जिला योजना…

    राज्य में संस्कृत शीघ्र आम बोलचाल की भाषा बनेगी, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून । राज्य में संस्कृत शीघ्र आम बोलचाल की भाषा बनेगी। इसके लिए एक लाख व्यक्तियों को चरणबद्ध तरीके से आनलाइन और आफलाइन माध्यम से सरल संस्कृत संभाषण का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    “मेहमान”

    • By User
    • April 26, 2025
    • 3 views
    “मेहमान”

    वीर जवानों को नमन

    • By User
    • April 26, 2025
    • 3 views
    वीर जवानों को नमन

    प्यार परवान चढ़ता है…!

    • By User
    • April 26, 2025
    • 5 views
    प्यार परवान चढ़ता है…!

    ऊखीमठः कालीमठ ‘घाटी की ग्राम पंचायत कविल्ठा में जिला योजना निधि के अन्तर्गत निर्मित श्री उन्नति क्लस्टर कालीमठ कोटमा ऊलन उत्पादक यूनिट संगठन भवन का लोकार्पण केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा वेद ऋचाओं  के साथ किया गया।

    • By User
    • April 26, 2025
    • 4 views
    ऊखीमठः कालीमठ ‘घाटी की ग्राम पंचायत कविल्ठा में जिला योजना निधि के अन्तर्गत निर्मित श्री उन्नति क्लस्टर कालीमठ कोटमा ऊलन उत्पादक यूनिट संगठन भवन का लोकार्पण केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा वेद ऋचाओं  के साथ किया गया।

    पंजाब में कुत्तों के आतंक से जनता परेशान।

    • By User
    • April 26, 2025
    • 6 views
    पंजाब में कुत्तों के आतंक से जनता परेशान।

    कार्यपालिका एवं न्यायपालिका में टकराव का जिम्मेदार कौन?

    • By User
    • April 26, 2025
    • 9 views
    कार्यपालिका एवं न्यायपालिका में टकराव का जिम्मेदार कौन?