ब्रह्मखाल :सुरेश चंद रमोला, उत्तरकाशी।
अजय के लिए देवदूत बनी पुलिस, जंगल से रेस्क्यू कर निकाला।
राडी के घने चीड़ के जंगल में मलवा हरदोई का एक पर्यटक यात्री अजय सिंह भटक गया और फिसल भी गया था फिर उसे लगा कि यदि वह नीचे उतरने का फिर से रिस्क लेता है तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता है। उसने उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन पर काल की तो पास ही सिलक्यारा उप चौकी और गेंवला पुलिस चौकी से उप निरीक्षक नवीन विजल्वाण, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, प्रदीप रोधाना, अंशूल तोमर ने जंगल में सर्च अभियान चलाया और मोबाइल नेटवर्क पर सम्पर्क करते हूरें अजय को जंगल से निकाला और देवदूत बनकर उसकी जान बचाई। बताते चलें कि राठी से सिलक्यारा बैंड के लिये पीडब्ल्यूडी का पुराना पैदल मार्ग है और आज इस मार्ग की बुरी दशा है प्रतीत होता है कि जिम्मेदार महकमा भूल गया कि चार धाम को जोड़ने वाले इस पैदल मार्ग के रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभानी है। यात्रा के दौरान आज भी संत महात्माओं के अलावा पैदल यात्री पर्यटक और स्कूली बच्चे हर रोज इस रास्ते में आवागमन करते हैं। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हर वर्ष इस जंगल में राही भटक जाते हैं और कई तो अपनी जान भी खो देते हैं। सुगम सरल यात्रा के दावे करने आले अधिकारियों के दावे यहां भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं।