ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ाः पिछले दस दिनों से बंद पड़ी है जिला अस्पताल अल्मोड़ा की लिफ्ट।
जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मरीजों व तिमारदारों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट दसवें दिन भी नहीं चल पाई। लिफ्ट का संचालन नहीं होने से गंभीर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को तीसरी-चौथी मंजिल तक पहुंचने में खड़ी सीढ़ियों से ओपीडी में चिकित्सक कक्ष तक आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों के लिए उपरी मंज़िल तक आने जाने में मुश्किल हो रही है।पीएमएस डॉ एच सी गड़कोटी ने बताया कि तकनीशियन को बुलाया गया है, शीघ्र ही लिफ्ट को ठीक करा दिया जाएगा।