कांग्रेस चारधाम यात्रा मार्गो पर लगायेगी राहत शिविर देहरादून: प्रदेश में चारधाम यात्रा चरम पर है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार की अपनी जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता के चलते चारों और अव्यवस्था का बोलबाला है। जिससे चारधाम यात्री निराश हो रहे है। जिससे देशभर में गलत संदेश जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यह आह्वान किया है कि यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए यात्रा मार्गों में जगह-जगह राहत कैंप लगाए जाएं। ताकि यात्रियों की परेशानियों को दूर किया जाए। इसके अलावा अपने स्तर से यात्रियों के लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यात्रा रूटों में जगह-जगह राहत शिविर लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से धैर्य बरतने की अपील की है। नवीन जोशी ने सभी श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा मंगलमय होने की कामना की और कहा कि यात्रा मार्गों में राहत शिविर लगाए जाने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, नगर कांग्रेस कमेटियों के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
वक-युवतियां देर रात शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे, चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवतियों सहित नौ को गिरफ्तार किया
Spread the loveदेहरादून। ओएनजीसी चौक पर हुए दिल दहला वाले हादसे के बावजूद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। युवक-युवतियां देर रात शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे हैं। क्रिसमस, विंटर…