फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ होने पर सेक्टर 14ए में जानकारी देते डीसीपी रामबदन सिंह

Spread the love
नोएडा। फेज वन थाना पुलिस टीम ने सेक्टर दो में लोन दिलाने, इंश्योरेंस पॉलिसी व निवेश के नाम पर ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का शनिवार को पर्दाफाश किया। सरगना और दो महिलाओं समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया। 

500 से ज्यादा लोगों से 6 करोड़ की ठगी कर चुके हैं आरोपित

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के शोरूम से चोरी सोने की जांच से मिले इनपुट से पुलिस आरोपितों तक पहुंची। कई माह से संचालित सेंटर के ठग 500 से ज्यादा लोगों से छह करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। 

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 व फेज वन थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सेक्टर दो स्थित बिल्डिंग में वीएचए इन्वेस्टर नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। मौके से आठ आरोपितों को दबोचा। 

बीटेक, एमए और बीएड पास हैं युवक
आरोपितों की पहचान बिहार दरभंगा व सेक्टर 19 के गणेश ठाकुर, पश्चिम बंगाल वर्धमान के प्रभाष झा, मनीष कुमार झा, दिल्ली कॉलकाजी गिरी नगर के परवेज आलम, कानपुर देहात के शुभम यादव, बनारस मानस नगर के ज्ञानेंद्र, एटा नंगला तुला की शबनम व इटावा छितौनी की अराधना के रूप में हुई। 

सभी हाल में नोएडा और दिल्ली में रह रहे हैं। आरोपित बीए, बीबीए, इंटरमीडिएट, बीटेक, एमए व बीएड पास हैं। इनसे 17 मोबाइल, सीपीयू, चार रजिस्टर, 21 एटीएम कार्ड, पांच वोटर आईडी कार्ड, छह आधार कार्ड, तीन पेन कार्ड, एक डीएल, जीएसटी व पंजीकरण प्रमाणपत्र, रेंट एग्रीमेंट व 2,660 रुपये बरामद हुए। गणेश गिरोह का सरगना है जबकि मनीष व प्रभाष साझेदार हैं। अन्य प्रतिशत पर रखे हुए थे।

 

आसान शर्ताे पर लोन के नाम पर करते थे ठगी

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया पूछताछ में बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे जस्ट डायल से लोन व इंश्योरेंस वाले लोगों का डाटा प्राप्त करते हैं। विभिन्न बैंकों का कर्मचारी बताते हुए अपने-अपने नाम शबनम-पूजा शर्मा, अराधना-रिंकी वर्मा, गणेश-सुरेश आदि नाम बताकर कॉल करते। वाट्सएप पर मैसेज कर संपर्क करते। आसान शर्ताे पर लोन, इंश्योरेंस कराने का विश्वास दिलाकर लोगो से 10-15 प्रतिशत धनराशि ऐंठ लेते थे। 

लोन भी उपलब्ध नही कराते थे और संपर्क बंद कर लेते थे। टैक्स, आरबीआई व इरडा के दस्तावेज भेजकर भी धनराशि ऐंठी जाती थी। कुछ ग्राहकों को उनका पैसा शेयर बाजार में निवेश करना भी बताया जाता था। 

आरोपित आरबीआई व भारत सरकार से संबंधित प्रपत्रों को भेजकर विश्वास जीतते थे। नोएडा सेक्टर 18 स्थित रघुनंदन ज्वैलर्स के सेल्समैन नरेश कुमार से एक करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल के फर्जी खाते में डलवाये गये थे। इनके पास से मिले दो बैंक खातों के अलावा हजारों ग्राहकों के डाटा से जानकारी जुटाई जा रही है। 

कंपनी से चोरी हो गए 42 मोबाइल, स्टाफ पर केस

उधर, एक अन्य मामले में सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक स्थित एफआई इन्फोसाल्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कपंनी परिसर से 42 मोबाइल चोरी हो गए। कंपनी प्रतिनिधि की ओर से प्रबंधक व स्टोर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। 

कपंनी प्रतिनिधि विनोद सिरोही ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी में राजेश राय प्रबंधक व राकेश मंडल स्टोर प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। यह दोनों लंबे समय से कंपनी में कार्यरत थे। आरोप है कि दोनों ने सांठगांठ कर कंपनी परिसर से 42 मोबाइल चोरी कर लिये। रिकार्ड से मिलान कराने पर चोरी होने का पता चला। 

जांच में पाया गया कि दोनों के कार्यकॉल में मोबाइल चोरी हुए हैं। यह चोरी 26 अक्टूबर से अब तक हुई। आरोपित चोरी को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का पटाक्षेप् किया जाएगा।

  • Related Posts

    ‘कुम्भ पर्वों की परम्परा और प्राचीनता’ 

    Spread the love

    Spread the loveदिनेश चंद्र वर्मा।              ‘कुम्भ पर्वों की परम्परा और प्राचीनता’।   हरिद्वार, नासिक, प्रयाग और उज्जैन में प्रति बारहवें वर्ष आयोजित होने वाले…

    योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का मिला तोहफा

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा मिला है। इनके दैनिक भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ‘कुम्भ पर्वों की परम्परा और प्राचीनता’ 

    • By User
    • January 12, 2025
    • 2 views
    ‘कुम्भ पर्वों की परम्परा और प्राचीनता’ 

    योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का मिला तोहफा

    • By User
    • January 12, 2025
    • 1 views
    योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का मिला तोहफा

    फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ होने पर सेक्टर 14ए में जानकारी देते डीसीपी रामबदन सिंह

    • By User
    • January 12, 2025
    • 3 views
    फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ होने पर सेक्टर 14ए में जानकारी देते डीसीपी रामबदन सिंह

    खुसखबरी! देहरादून से प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू

    • By User
    • January 12, 2025
    • 3 views
    खुसखबरी! देहरादून से प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू

    बागेश्वर के पिंडारी ट्रैकिंग रूट से घायल को लाते जवान

    • By User
    • January 12, 2025
    • 1 views
    बागेश्वर के पिंडारी ट्रैकिंग रूट से घायल को लाते जवान

    उत्तराखंड में आज मौसम ने बदली करवट, सफेद हुईं खूबसूरत वादियां

    • By User
    • January 12, 2025
    • 3 views
    उत्तराखंड में आज मौसम ने बदली करवट, सफेद हुईं खूबसूरत वादियां