ब्यूरो छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
खुशहाल जीवन जीने के लिए रक्तदान अवश्य करें: रेव. निखिल पॉल।
यूथ फोर्स चर्च कुदुदंड ने किया रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
बिलासपुर,छत्तीसगढ़ः यूथ फोर्स चर्च ऑफ क्राइस्ट कुदुदंड के तत्वावधान में कुदुदंड चर्च में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें युवा लड़के और लड़कियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अनमोल मिंज, डाक्टर इंद्रजीत,डॉक्टर प्राची पीटर्स ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस कैंप के माध्यम से लोगों ने अपना ब्लड ग्रुप , ब्लड सुगर टेस्ट और ब्लड से संबंधित जांच करवाई। आंखो की भी जांच मशीन से की गई और दांतों से संबंधित परेशानियों के लिए परामर्श भी दी गई। साथ ही अन्य शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की डाक्टर प्राची ने जाँच कर उन्हें वाकर एवं स्टिक वितरित की गई। इस अवसर पर रेव निखिल पॉल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। ख़ुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने के लिए रक्तदान करने लोगों को आगे आना चाहिए। रेव पॉल ने कहा कि हमें रक्तदान का अहसास तब होता है जब हम खुद अपने परिजनों और शुभ चिंतकों के लिए अस्पताल में खून के लिए जूझते हैं। इसलिए रक्तदान के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता अवश्य करें। पैरामेडिकल कॉलेज के निलेश लाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह कभी बेकार नहीं जाता। लोगों को नई जिंदगी दे जाता है। इसलिए जब भी ऐसे अवसर आएं रक्तदान जरूर करें। यूथ फोर्स एक सक्रिय सामाजिक संस्था है और एक अरसे से पौधरोपण, गरीबों को भोजन व वस्त्र वितरण करती आ रही है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान कैम्प में आदित्य जेम्स, विकास जेम्स, अंकित, एनोश, विकास मसीह, निषेक मसीह, एरोन जोशुआ, शुभम, आईजक,राहुल, रुचि, संजना, प्रदिप्ती, सना, समीक्षा और संजू मसीह का विशेष योगदान रहा।