ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
कुमाऊं महोत्सव के सातवे दिन जारी हैं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव के सातवें दिन (03-09-24) तमाम कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के बच्चों द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के बच्चों द्वारा कुमाऊनी झोड़ा प्रस्तुत किया गया तथा दिशा एकेडमी की हर्षिता तिवारी व शगुन त्यागी द्वारा भरतनाट्यम-कथ्थक फ्यूजन नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यापारी प्रकाश जोशी (ओनर ऑफ शिवालिक होटल) व विशिष्ट अतिथि विनीत बिष्ट और कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित लटलाल ने की।
कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव वैभव पाण्डे, उप सचिव चेतन पाण्डे, संचालक गीतम भट्ट शर्मा, मुख्य संयोजक-अमरनाथ नेगी, खेल संयोजक-हरीश कनवाल, प्रतियोगिता संयोजक-हर्षाता तिवारी, शगुन त्यागी, मुराद खान, जगदीश वर्मा, खुशी बिष्ट, गीता तिवारी, युवाम बोहरा, भानू पंत, निशांत पाण्डे, नवीन पाण्डे, प्रदीप मेहता, रवीना, दीक्षा सुयाल आदि मौजूद थे।