ब्यूरो छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव कर डिजिटल करें: प्रवीण खंडेलवाल।
कैट के व्यापार सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बिलासपुर इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन व दीपावली मिलन कार्यक्रम होटल यश पैलेस में आयोजित हुआ। दानवीर भामाशाह व महालक्ष्मी जी मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमें मुख्य अतिथि कैट के राष्टीय महामंत्री व चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में भविष्य के व्यापार पर आगाह करते हुए कहा कि समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव कर डिजिटल करना होगा, अन्यथा आपका व्यापार भविष्य में पिछड़ जाएगा। उन्होंने एच एम टी घड़ी कम्पनी, नोकिया मोबाइल कम्पनी व कोडक फिल्म रील कम्पनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव नही किया और आज वे कम्पनियां इतिहास बन गयी है, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में परिवार के युग वर्ग व महिलाओं को आगे आकर व्यापार में सहभागिता निभानी चाहिए।
स्वागत उद्बोधन कैट बिलासपुर के जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने दिया। कार्यक्रम को उद्बोधन कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल ने भी किया । उन्होंने बिलासपुर कैट इकाई की प्रशंसा की तथा कहा कि बिलासपुर कैट इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने अमर पारवानी से आग्रह किया कि ऐसे ही ओर जिला इकाइयों को तैयार करें व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी ने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए उनकी व्यापारिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला ।
कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा के नेतृत्व में बिलासपुर कैट इकाई द्वारा मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल व अतिथियों का बड़ी माला से स्वागत किया। मंच से वरिष्ठ जनों बेनी गुप्ता, हरीश केड़िया, लीलाधर सुल्तानिया जितेंद्र गांधी का सम्मान किया गया। मंच का संचालन श्रीकांत पांडे ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैट के महामंत्री आशीष अग्रवाल विष्णु गुप्ता, पायल लाठ, अरविंद वर्मा विधुत मंडल हरदीप होरा सुरेंद्र सिंह सुशील छाबड़ा परमजीत उबेजा अनिल गुप्ता प्रमोद वर्मा गोविंद झामवानी प्रतिज्ञा सिंह, सालुंखे रेशु शर्मा भूमिका डोडेजा फिरोज अलीम व अन्य शामिल थे।