वीर बाल-दिवस पर बालकाव्य-सम्मेलन आयोजित।

Spread the love

प्रियंका सौरभ 

रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस,

कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार,

आर्यनगर, हिसार (हरियाणा)

 

वीर बाल-दिवस पर बालकाव्य-सम्मेलन आयोजित।

एक दर्जन देशों के‌ पंद्रह कवियों नें किया बालकाव्य-पाठ।

 

               नारनौल: मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा द्वारा वीर बाल-दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय बालकाव्य-सम्मेलन का आयोजन आज किया गया, जिसमें एक दर्जन देशों के पंद्रह कवियों ने बालकाव्य-पाठ किया। डॉ. कांता भारती द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-गीत के उपरांत प्रगीत कुंअर के कुशल संचालन और गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहायक निदेशक रघुवीर शर्मा की अध्यक्षता में लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कवि-सम्मेलन में नेपाल के पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन ढकाल मुख्य अतिथि थे ‌तथा विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) की वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. एस अनुकृति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सिक्खों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के ज्ञात इतिहास में बच्चों के त्याग और बलिदान का ऐसा कोई अन्य उदाहरण नहीं मिलता। इससे पूर्व चीफ ट्रस्टी डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने चारों गुरुपुत्रों का परिचय प्रस्तुत कर उनके बलिदान के महत्त्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर टोक्यो (जापान) की डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा ने ‘बच्चे सच्चे-अच्छे’, सिडनी (आस्ट्रेलिया) के प्रगीत कुंअर ने ‘बचपन का मतलब’ और डॉ. भावना कुंअर ने ‘दादी का गांव’, दोहा (कतर) की डॉ. मीनू शर्मा ‘मानसी’ ने ‘दोस्ती की मिठास’, वाक्वा माॅरीशस की कल्पना लालजी ने ‘कहां गये वे बच्चे?’, सोफिया (बुल्गारिया) की डॉ. मोना कौशिक ने ‘देश’, कोलोन (जर्मनी) की डॉ. शिप्रा शिल्पी ने ‘नन्हें सैनिक’, आसन (नीदरलैंड) की डॉ. ऋतु शर्मा ने ‘नई कहानी’, स्टाॅकहोम (स्वीडन) के सुरेश पांडे ने ‘सड़क’, वर्जीनिया (अमेरिका) की मंजू श्रीवास्तव ने ‘लस्सी या पैप्सी’ तथा भारत से लखनऊ के डॉ. रामवृक्ष सिंह ने ‘धमाचौकड़ी’, मथुरा के डॉ. अंजीव अंजुम ने ‘फूल हैं बगिया के’, रायपुर के डॉ. सत्यनारायण ‘सत्य’ ने ‘सर्दी’, हिसार के डाॅ. सत्यवान सौरभ ने ‘ठंड हुई पुरजोर’ तथा नारनौल के डाॅ. रामनिवास ‘मानव’ ने ‘मत घबराना’ शीर्षक बालगीतों और बाल-कविताओं का पाठ किया, जिन्हें श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली।

समारोह में प्रो. सिद्धार्थ रामलिंगम (वाशिंगटन डीसी, अमेरिका), हरमहेंद्रसिंह यादव (टोरंटो, कनाडा), धनभद्र लपसिरिकुल (बैंकाक, थाईलैंड), डॉ. मोनिका सैनी (पचेरी बड़ी), सुरेश मुनि (चंडीगढ़), प्रियंका सौरभ (हिसार), मुकुट अग्रवाल (रेवाड़ी), डॉ. पंकज गौड़, डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, डॉ. शर्मीला यादव, सुरेंद्र यादव, एडवोकेट और हिमांशु जर्नलिस्ट (नारनौल) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  • Related Posts

    विश्व सर्वभाषा कवि सम्मेलन में बिलासपुर की नन्दिता माजी शर्मा सम्मानित।

    Spread the love

    Spread the love व्यूरो छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।   विश्व सर्वभाषा कवि सम्मेलन में बिलासपुर की नन्दिता माजी शर्मा सम्मानित।                        …

    ‘गीत'(यथार्थ)

    Spread the love

    Spread the loveडॉ0 हरि नाथ मिश्र, अयोध्या (उ0प्र0)   ‘गीत'(यथार्थ) कुछ भी नहीं सरल है जग में, जीवन है संघर्ष भरा। पर देता संघर्ष मधुर फल- करता तरु भी शुष्क…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    विश्व सर्वभाषा कवि सम्मेलन में बिलासपुर की नन्दिता माजी शर्मा सम्मानित।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 5 views
    विश्व सर्वभाषा कवि सम्मेलन में बिलासपुर की नन्दिता माजी शर्मा सम्मानित।

    ऊखीमठः सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालयो में अध्यनरत नौनिहालों  के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग लाख दावे तो कर रही है मगर मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गडगू में विगत एक माह से 35 नौनिहालों  के पठन – पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित होने से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के दावो की पोल खुल चुकी है।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 15 views
    ऊखीमठः सीमान्त क्षेत्रों के विद्यालयो में अध्यनरत नौनिहालों  के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग लाख दावे तो कर रही है मगर मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गडगू में विगत एक माह से 35 नौनिहालों  के पठन – पाठन का जिम्मा एकल अध्यापक के भरोसे संचालित होने से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के दावो की पोल खुल चुकी है।

    “प्रदेश पर कर्ज, किसानों का दर्द, दलितों पर अत्याचार और बेरोजगारी का मर्ज”।

    • By User
    • December 27, 2024
    • 4 views
    “प्रदेश पर कर्ज, किसानों का दर्द, दलितों पर अत्याचार और बेरोजगारी का मर्ज”।

    ‘गीत'(यथार्थ)

    • By User
    • December 27, 2024
    • 6 views
    ‘गीत'(यथार्थ)

    फुटपाथों और सड़कों पर अतिक्रमण, चलना हुआ मुश्किल। 

    • By User
    • December 27, 2024
    • 6 views
    फुटपाथों और सड़कों पर अतिक्रमण, चलना हुआ मुश्किल। 

    कहो कैसे हम तुमसे————–

    • By User
    • December 27, 2024
    • 7 views
    कहो कैसे हम तुमसे————–