मोदीलहर के सहारे इस बार भी कई विवादित नेता सांसद बनने की फिराक में।
पंकज सीबी मिश्रा, “नया अध्याय” (संपादक) उत्तर प्रदेश
लखनऊ ब्यूरो : इस बार का लोकसभा चुनाव अप्रत्याशित परिणाम की तरफ बढ़ता दिख रहा। साइलेंट वोटर और दो चरणों के बाद बढ़े वोट प्रतिशत ने चुनावी विशेषज्ञ एवं विश्लेषकों कों चौकाया है। पीएम मोदी कों एक बार फिर ढाल बना कर कई विवादित नेता इस बार लोकसभा की वैतरणी पार करने की फिराक में है। कुछ प्रमुख नामों में चर्चाओं में आए बृजभूषण सिंह के पुत्र, लोकसभा मछलीशहर से बीपी सरोज, राज्य में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र और भी कई नाम है जिन्हे जीतने के लिए मोदी नाम के लहर की जरुरत पड़ने वाली है। इन प्रत्याशीयों के काम अथवा इनके सांसद या विधायक पिता का काम बहुत अच्छा नहीं रहा है जिससे इनके विजयश्री पर शंका के बादल मंडरा रहें। उधर मोदी लगातार पूर्वांचल में बने हुए है और इन प्रत्याशीयों के लिए हवा बनाते नजर आ रहें। जौनपुर और मछलीशहर में तो केंद्रीय मंत्रियो की पुरी टीम लागी हुईं है। 21 मई को प्रधानमंत्री फिर बार बनारस में रहेंगे और करेंगे 18 घंटे प्रवास । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर के अंतराल के बाद एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे। वह 21 मई को 18 घंटे के दो दिनी प्रवास पर आ रहे हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन और संवाद को संबोधित करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा। वह चुनावी जनसभा संबोधित करने 22 मई की सुबह कुशीनगर रवाना होंगे।प्राथमिक प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से 21 मई की शाम प्रयागराज से 5.20 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर आएंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले विभिन्न क्षेत्र की लगभग 10 महिलाओं से संवाद करेंगे। इनमें वे महिलाएं होंगी, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इसके बाद मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा पूर्वांचल में कई सम्मेलन कर चुकी है और वाराणसी में प्रस्तावित मोदी जी के महिला सम्मलेन में मुख्य अतिथि बन पहुँचने पर सम्मलेन में करीब 25 हजार महिलाओं के जुटान की तैयारी है। प्रधानमंत्री करीब सवा घंटे के कार्यक्रम के बाद चौकाघाट, लहरतारा, मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर से कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे। वाराणसी में एसपीजी की टीम ने रविवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 21 मई को प्रस्तावित नारी शक्ति सम्मेलन एवं संवाद के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। एसपीजी ने पुलिस लाइन हेलीपैड एवं बरेका गेस्ट हाउस के अलावा उन रूट का भी निरीक्षण किया जिससे मोदी को गुजरना है। प्रधानमंत्री 21 मई की शाम करीब 5.15 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह पुलिस लाइन तिराहा, मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट के रास्ते संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। एसपीजी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एएसएल बैठक भी की। वहीं, सेना के हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन हेलीपैड पर रविवार को टच एंड गो का रिहर्सल किया। पीएम मोदी पूर्वांचल में जौनपुर, वाराणसी आजमगढ़ कैसाम्बी इत्यादि जगह उमस और भारी गर्मी में जनसभा कर कई विवादित प्रत्याशीयों के लिए बैटिंग करते नजर आए।