ऊखीमठ: लक्ष्मण सिंह नेगी
नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ओकारेश्वर वार्ड निवासी श्रीमती विधाता देवी, आलोक प्रकाश सिंह , अवनीश सिंह व प्रकाश गुसाई के आवास पर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण के लिए 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।
11 दिवसीय शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं । शिव महापुराण कथा के आयोजन से ओकारेश्वर वार्ड सहित ऊखीमठ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन दशज्यूला क्षेत्र के प्रख्यात कथावाचक विपिन चन्द्र काण्डपाल ने शिव महापुराण कथा की महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि जो मनुष्य शिव महापुराण कथा का श्रवण दूर से भी करता है वह व्यक्ति सांसारिक सुखों को भोग कर शिवलोक को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भक्ति से विधिपूर्वक भगवान शंकर का पूजन करता है वह करोड़ कल्पों तक शिवलोक में वास करता है। कहा कि शिव महापुराण कथा पाप विनाशक, बुद्धि, आयु, यश, सम्पत्ति, सुख आदि को बढा़ने वाला तथा पुत्र, पौत्रादि, वंश, मुक्ति, मोक्ष, शिव ज्ञान, शिव भक्ति एंव शिव पद देने वाली है। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर साकार मूर्ति है तथा जो मनुष्य उनकी शरण लेता है उसकी बुद्धि निर्मल हो जाती है। कथावाचक विपिन चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि भगवान शंकर बडे़ दयालु है कृपालु है दयानिधान है तथा दया के सागर है। उन्होंने कहा कि महादेव की भक्ति बहुत ही सरल है तथा उनकी उपासना पद्धति भी बहुत सरल है! उन्होंने कहा कि महादेव भावनाओं के वशीभूत होते हैं तथा भावनाओं के अनुसार ही दया बरसाते है। शिव महापुराण कथा में आचार्य राजन सेमवाल, योगेन्द्र देवशाली व आलोक सेमवाल द्वारा पंच पूजा व कथा सम्पादन में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जबकि अशोक रयाल, आशीष सेमवाल द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है। इस मौके पर गजपाल सिंह, अंकुश सिंह, अमन सिंह, पूर्व प्रधान राय सिंह धर्म्वाण, विनोद नौटियाल, शारदा देवी, नैना देवी, प्रीता देवी, अनीता देवी, संजय सिंह, कपिल भटट्, नरेश बडोनी, पूनम नौटियाल, प्रमोद अवस्थी, मनोज नेगी, पंकज नेगी, महेन्द्र बिष्ट, आरती देवी, सुमन देवी, विमला देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे ।