
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर शहर के नितिन शर्मा नौजवान की मौत का रहस्य बरकरार, परिवार वालों ने रोड जाम कर इंसाफ की लगाई गुहार।
65 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
बेटे की मौत का इंसाफ लेने के लिए परिवार धरने पर बैठा
डी एस पी ने कहा कि जल्द ही की जाएगी करवाई इस मामले की करवाई की जा रही है सात दिन का पुलिस ने परिवार से मांगा समा
नितिन शर्मा के पास कंपनी के थे 10 लाख रुपए
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर शहर के नितिन शर्मा नौजवान की 65 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है उसकी मौत का रहस्य बरकरार है जिसके चलते परिवार वालों ने रोड जाम कर इंसाफ की लगाई गुहार लगाई है मामले की बात करे तो नितिन शर्मा फिरोजपुर शहर मुल्तानी गेट का रहने वाला नौजवान था अपने माता-पिता इकलौता बेटा था जो लुधियाना की एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था कंपनी की तरफ से वह पैसे इकट्ठे कर 22 जनवरी को नितिन शर्मा को उसके पिता फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आए बताया जा रहा है नितिन के पास कंपनी के 10 लाख रुपए थे लेकिन नितिन शर्मा लुधियाना नहीं पहुंचा जब यह बात नितिन के बारे में माता पिता को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया लेकिन नितिन का कुछ पता की चला
वहीं परिवार वालों ने बताया कि एक महीने के बाद 18 फरवरी उसके बारे में पता चला उसकी पहचान कड़े ओर कपड़ों से हुई डेड बॉडी राजस्थान से मिली थी वहां उन्होंने पहले ही संस्कार दिया था हमें उसकी अस्थियां ही मिली और कुछ भी नहीं मिला हमने पुलिस से मामले की जांच करने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं की हमारे बेटे की किसने हत्या की है हमें पता लगना चाहिए कि उसके साथ क्या हुआ हमे इंसाफ मिलना चाहिए
बाइटः संगीता माता
बाइटः रणदीप शर्मा पिता
बाइटः मुनीश शर्मा
विओ वही डी एस पी ने कहा कि इस मामले की करवाई की जा रही है सात दिन का पुलिस ने परिवार से समा मांगा है
बाइटः रविंदर पाल सिंह डी एस पी