
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर छावनी में आवारा कुत्तों की जा रही है नसबंदी।
केंट बोर्ड के सीईओ ने दी जानकारी
पहले चरण में 500 कुत्तों की जाएगी नसबंदी
फिरोजपुर छावनी और जवानों की तरफ से आवारा कुत्तों की रही थी शिकायतें।
आवारा कुत्तों की लगातार तादात बढ़ रही है जिसके कारण लोग परेशान होते भी दिखाई दे रहे हैं इसी के चलते फिरोजपुर छावनी में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है वही कैंटोनमेंट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी जॉन्स विकास ने बताया कि फिरोजपुर छावनी और जवानों की तरफ से आवारा कुत्तों की शिकायते आ रही थी कुत्तों की नसबंदी के लिए हमने टेंडर निकला था और एक विशेष टीम जो पिछले एक हफ्ते से यहां पर आकर काम कर रही है और कुत्तों को पड़कर उनका ऑपरेशन कर रहे हैं और नसबंदी कर कुत्तों को छोड़ा जाएगा
बाइटः जॉन्स विकास कैंटोनमेंट बोर्ड चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी