
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
नशे से मुक्ति दिलाने विषय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
अल्मोड़ाः नशामुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद को नशे की प्रवृत्तियों से दूर रखने एवं नशामुक्त जिला बनाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने की। बैठक में बेस अस्पताल में नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र खोलने एवं उसके संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
विदित हो कि बेस अस्पताल अल्मोड़ा में संकल्प नशामुक्त देवभूमि ट्रस्ट के द्वारा नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलना प्रस्तावित है। इस केन्द्र के खुलने से नशाग्रस्त लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने संबोधित विभाग को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि अप्रैल माह तक इस केन्द्र का संचालन शुरू हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज सीपी भैसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना तिवारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।