ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में पंजाब पुलिस और बी एस एफ ने एक व्यक्ति को काबू कर खेतों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो 488 ग्राम हेरोइन की गई बारामद।
पांच पैकेटों में ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी हेरोइन
आने वाले समय और हो सकते है खुलासे
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
एंकर पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में पंजाब पुलिस और बी एस एफ ने एक व्यक्ति को काबू कर खेतों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो 488 ग्राम हेरोइन बारामद की गई है बी ओ पी पचारिया के पास गांव जखरावां से सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामदगी हुई है
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति से आगे पूछताछ की जाएगी आने वाले समय में और भी कई खुलासे हो सकते हैं इसने ड्रोन के जरिए पांच पैकेटों में हेरोइन मंगवाई थी
बाइटः एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह