
ब्यूरो आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
न्यू सहारा पब्लिक हाई स्कूल कानड के बच्चों ने मारी बाजी।
कानड़ नगर के स्थानीय न्यू सहारा पब्लिक हाई स्कूल कानड के कक्षा 5 वीं, 8 वीं का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। कक्षा 5 वीं में भैया प्रदीप मालवीय पिता सुरेश जी मालवीय के 88.75% नगर में प्रथम रहे, मोनिका सोनानिया 83%, रोहित मालवीय 82.25% आफिया 80.5, बने इसी क्रम में कक्षा 8वीं में का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा मुस्कान बी 85.5% विद्यालय ने प्रथम रही मंजू शर्मा 85%,सानिया बी 84.3% सुहाना बी 79.8% विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय ने हर्ष जताया। एवं सभी टॉपर्स बच्चों को विद्यालय में बुलाकर मिठाई, हार, एवं शिल्ड देकर प्राचार्य विजय कुमार पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक–शिक्षिकाए उपस्थित रहे।