
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
झुग्गी-झोपड़ी में बालक को किया चिन्हित।
अल्मोड़ाः पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति के तहत टीम ने बालश्रम, भिक्षावृत्ति के खिलाफ नगर में अभियान चलाकर नगर के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक बालक का चिन्हिकरण किया गया है। जिसका नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल में दाखिला किया जाएगा।
शनिवार को पुलिस टीम राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में जाकर पूर्व में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत दाखिल बच्चों का भौतिक सत्यापन किया। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनमानस को ऑपरेशन मुक्ति के विषय विंदु पर चर्चा कर बाल भिक्षावृत्ति से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़कर उन्हें अग्रणी बनाना है, ताकि वे सभी बच्चे अपने भविष्य को संवारने के लिए खुद सक्षम हो सकें।