
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर में चिट्टा बेचने वालों का नया कारनामा, छठी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को ही नशा बेचने के लिए बनाया कोरियर।
बच्चे के पिता को पता लगने के बाद पिता द्वारा रोकने पर नशा तस्करों ने बच्चे के पिता पर ही किया हमला।
चिट्टा बेचने वालों के हौसले हुए बुलंद छोटे छोटे मुंडों को ही चिट्टे के काम पर लगाया, परिवार द्वारा अपने पुत्र को मना करने पर चिट्टा बेचने वालों ने किया हमला घर में घुसकर ईंटें मार मार कर किया जख्मी, जख्मी को अस्पताल में करवाया गया है वहां इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और जल्द इस मामले पर बंद की कार्रवाई की जाएगी।
छठी कक्षा के बच्चे ने भी लगाए आरोप
वो 1= चिट्टा बेचने वालों के हौसले अब इतने बुलंद हैं कि वो छोटे-छोटे बच्चों को ही अपने साथ चिट्टा बेचने पर लगा रहे हैं ताकि उन पर कोई शक न कर सके ऐसा ही एक मामला फिरोज़पुर के गांव सोढ़ी नगर से सामने आया है। जहां के रहने वाले गब्बर सिंह जो कि दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसके दो बच्चे हैं जब बच्चे स्कूलों से वापस आते हैं तो पड़ोस में रहने वाले उसके बच्चों को चिट्टा बेचने के लिए ले जाते हैं इस बाबत जब बच्चों के पिता गब्बर को पता चला तो उसने अपने बच्चे को डांटा ताकि वो इस गलत राह पर न पड़े पर चिट्टा बेचने वालों को यह बात न गवारा गुजरी और अपने बच्चे को डांट रहे पिता पर ही पड़ोसी द्वारा ईंटों रोड़ों से हमला कर दिया गया और ईंटें मार मार कर उसका सिर फाड़ दिया।
बाइटः जख्मी गब्बर सिंह
वो 2 जख्मी हुए पिता गब्बर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है परिवार का आरोप है कि पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही जिसका खामियाजा वो परिवार भुगत रहे हैं क्योंकि वो दिहाड़ी मजदूरी चले जाते हैं पीछे चिट्टा बेचने वाले उनके बच्चों को चिट्टा बेचने के लिए अपने साथ ले जाते हैं अगर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो और जवानी इस नरक में चली जाएगी।
बाइटः जख्मी गब्बर की पत्नी।
इस मामले को लेकर डीएसपी ग्रामीण करण शर्मा ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया के जरिए उनके ध्यान में आया है और उनके पास अभी तक कोई लिखित शिकायत या डॉक्टरी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है वो मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ बंद की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी।
बाइटः करण शर्मा डीएसपी ग्रामीण।
राजीव कुमार फ़िरोज़पुर