
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर को मिली बड़ी सफलता।
एक नौजवान को काबू कर उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन की गई बारामद।
जब काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने लखोके बेहराम एरिया में मोटरसाइल पर आ रहे नौजवान को शक के आधार पर रोका तो उसकी तलाशी लेने पर सात पैकट हेरोइन जो कुल वजन तीन किलो 500 ग्राम हेरोइन बारामद हुई।
यह हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के स्मग्लरों ने भेजी थी वही महायोग अदालत में पेश कर नौजवान का रिमांड हासिल किया जाएगा और आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते है।