
ब्यूरो गोंडा वजीरगंजः सियाराम पाण्डेय।
गोंडा वजीरगंजः के पयागपुर नौबस्ता व भरहापारा में मंगलवार दोपहर को आग लगने से 5 बीघा गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी। नौबस्ता के पयागपुर में हाई बोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर जाने से लगी आग की चपेट में आकर गांव के श्यामसुंदर,प्रभा शंकर तिवारी व गणेशदत्त का लगभग तीन बीघा गेंहू व गन्ना की फसल जल कर नष्ट हो गयी। जबकि भरहापारा निवासिनी लीलावती पत्नी बाबूलाल जायसवाल की दो बीघा गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लगने से फसल जल कर राख हो गयी।पयागपुर में फ़ायरविग्रेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ आग को काबू किया। हल्का लेखपाल ने दोनों ग्रामपंचायतों में क्रमशः 25 व 20 हजार रुपये के क्षति का आकलन किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम व फायर विग्रेड मौके पर पहुँची। आग पर काबू पा लिया गया।