एयरफोर्स इंजीनियर मर्डर केस में नया मोड़,पत्नी का आरोप- चोरी या लूट के लिए नहीं

Spread the love

प्रयागराज। एयरफोर्स के कमांडर वर्क्स इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। उनकी पत्नी वत्सला मिश्रा ने कहा है कि चोरी या लूट के लिए नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से टारगेट करके हत्या की गई है। उन्होंने अपनी बहन व बहनोई के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मामले की निष्पक्ष व स्वत्रंत एजेंसी से जांच कराने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह अपने स्तर से मामले को देखेंगे। वत्सला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्याकांड के राजफाश पर भी कई सवाल उठाए हैं। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले सत्येंद्र नारायण की 29 मार्च की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना वायु सेना स्टेशन बमरौली के भीतर उनके आधिकारिक आवास पर हुई थी।

 

14 मार्च 2025 की रात को भी घुसपैठ का प्रयास किया गया था। उनके पति द्वारा सामना किए जाने पर व्यक्ति घटनास्थल से भाग निकला। पति ने वायु सेना अधिकारियों से अपनी सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त की थी। एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मामले को आंतरिक रूप से संभाला जाएगा। हालांकि इस पूरे मामले में एयरफोर्स की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

सीडब्ल्यूई की हत्या में इस्तेमाल हुई मुंगेर की पिस्टल

सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या में मुंगेर की पिस्टल इस्तेमाल हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को असलहा तस्कर से लेकर उसके साथी के बारे में पता चल चुका है, लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी दोनों फरार चल रहे हैं।

बाहर रहने के दौरान नहीं हुई चोरी या लूट-

सीडब्ल्यूई की पत्नी ने यह भी कहा कि एयरफोर्स के आधिकारिक आवास पर उस वक्त जघन्य हमला हुआ, जब वह घर पर थे। हालांकि वह अक्सर आधिकारिक साइट विज़िट और अपने पैतृक गांव में व्यस्तता के कारण बाहर रहते थे।

बाहर रहने के दौरान उनके आवास पर चोरी या लूट की घटना नहीं कारित की गई, जबकि घर पर रहने के दौरान घटना घटित हुई। घटनाक्रम के आधार पर यह सुनियोजित हमला था। उनके पति ने दो दशकों से अधिक समय तक समर्पण, ईमानदारी और सम्मान के साथ देश की सेवा की। उनकी याद में वह केवल सच्चाई, जवाबदेही और न्याय चाहते हैं।

  • Related Posts

    लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी।

    Spread the love

    Spread the loveडॉ.शिप्रा शर्मा।     लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी सावधानियां।   तेज गर्मी ने इन दिनों सभी को परेशान किया हुआ है। पारा 40…

    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    Spread the love

    Spread the loveसंवाददाता आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।      थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।      …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लू लगने के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views

    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 12 views
    थाना कानड़ में कुल 3 जप्तशुदा वाहनों की नीलामी पर ₹1,58,400/- का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ।

    तुम मुझे गलत मत समझो

    • By User
    • April 27, 2025
    • 9 views
    तुम मुझे गलत मत समझो

    दोहे

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views
    दोहे