
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
अल्मोड़ाः माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, श्री श्रीकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 07-04-25 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘स्प्रिंग डेल्स स्कूल’अल्मोड़ा में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ संबंधी तमाम जानकारियां विस्तार पूर्वक दी गई तथा विधिक जानकारी के माध्यम से अनेक प्रकार की निजी जिंदगी एवं सार्वजनिक जिंदगी में काम आने वाली तमाम जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर वहां पर विद्यालय प्रबंधन के साथ अधिकार मित्र आशा भारती, दीपा भण्डारी, प्रियंका बहुगुणा, गोविंदी बिष्ट, पंकज भगत, सुनीता रानी, भावना आर्या व संदीप सिंह नयाल आदि लोग मौजूद थे।