
प्रभारी सम्पादकः पंकज कुमार मिश्रा ( जौनपुर)
नुक्कड़ नाटक और स्कूल चलो अभियान रैली से सरकारी विद्यालय में संख्या बढ़ाने का प्रयास सराहा गया।
जौनपुर ( न्यूज ब्यूरो ): जनपद में नए शैक्षिक सत्र से परिषदीय और माध्यमिक जूनियर स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर अनूठे प्रयोग किए जा रहे जिस क्रम में केरकात विकासखंड के अंतर्गत संकुल बांसवारी से संबंधित प्राथमिक स्कूल और जूनियर हाईस्कूल विद्यालय बंबावन में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शुक्ल और जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रभान मिश्र ने गांव में नुक्कड़ नाटक का अयोजन करवाकर एक सार्थक पहल की । नाटक और रैली के माध्यम से बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने के इस प्रयास की जमकर सराहना हो रही।
परिषदीय विद्यालय बंबावन के बच्चों ने प्रधनाध्यापक आलोक कुमार शुक्ल के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जिसमें माध्यमिक विद्यालय बंबावन के प्रधानाध्यापक चंद्रभान मिश्र और उनके स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस दौरान जौनपुर से आई नुक्कड़ नाटक मंडली ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व विषय पर जागरूक करने के लिए के लिए अपने नाटक के माध्यम से लोगो को प्रेरित किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी सुनील शर्मा ने ग्रामीणों को इकट्ठा करने का कार्य करते हुए विद्यालय परिवार के साथ अपना सराहनीय योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती योगदान उन नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदान किया जिन्होंने स्कूल चलो रैली में प्रतिभाग किया। रैली और नुक्कड़ नाटक में उपस्थित अभिभावकों ने नाटक से प्रेरित होकर संकल्प लिया कि आगे से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और अन्य बच्चों को सरकती स्कूलों से जोड़ने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार शुक्ला ने नुक्कड़ नाटक मंडली एवं ग्राम सभा के सम्मानित अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया।