
राजस्थान शिक्षक संघः पदाधिकारी गुरुदीन वर्मा।
सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।
सिरोहीः-सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति दुर करने को लेकर सिरोही दौरे पर आये संयुक्त निदेशक पाली मण्डल के रिछपाल सिंह से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता कर समस्या के समाधान की मांग की।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला पदाधिकारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने संयुक्त निदेशक पाली मण्डल को बताया कि सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिक का वेतन कनिष्ठ कार्मिक से कम होने की वेतन विसंगति के संबन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 28.5.2021 के अनुसार सीधी भर्ती के मामलों में दिनांक 01.01.2006 के पश्चात् की तारिख से वेतनमान में संशोधन के कारण वरिष्ठ कार्मिेकों का वेतन कनिष्ठ से कम हो जाने से राज्य भर में वेतन विसंगति को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद विभागीय स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है। ऐसे मामलों में वरिष्ठ कार्मिकों के वेतन को बराबर उस तारिख से बढाने की अनुमति जारी हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक अधिनस्थ विद्यालयों में ऐसे लम्बित प्रकरणों में वित्त विभाग के आदेशानुसार कार्यवाही नहीं किया जाना खेदजनक स्थिति को प्रकट करता हैं। जबकि कई अन्य जिलों में वेतन विसंगति के संदर्भ में मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है। लेकिन पाली मण्डल के पाली-जालोर-सिरोही जिले में अभी तक इस तरह का आदेश जारी नहीं होने से शिक्षकों में व्यापक स्तर पर रोष व्याप्त हैं। संयुक्त निदेशक ने संगठन को आश्वस्त किया कि जल्द ही तीनो जिलों के लिए वेतन विसंगति के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखा जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, जिला मंत्री ईनामुल हक कुरैशी, पिण्डवाडा उपशाखा अध्यक्ष रमेश दहिया, मंत्री सुरेश वसेटा, मनोहर सिंह चौहान, लोकेश चारण सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित हुए।