
ब्यूरो गोंडाः सियाराम पाण्डेय।
बाबा मठिया में प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन।
गोंडाः शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के कम्पोजिट विद्यालय बाबा मठिया में अंक पत्र वितरण एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार आनन्द स्टेट अवॉर्डी शिक्षक ने मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान चंदापुर विश्वजीत सिंह, शिव प्रसाद आनन्द संस्थापक शान्ती फाउंडेशन गोण्डा का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रवेश उत्सव में कक्षा 1 में 11 बच्चों का नामांकन हुआ सभी बच्चों को रोली चंदन,माला पहनाकर उनको कॉपी,पेन, आर्ट किट, भेंट किया गया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान जितेन्द्र कुमार भारती व द्वितीय स्थान सुशांत को कॉपी, बैग देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता पाण्डेय ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में चयनित 5 मेधावियों सुशांत, अमित कुमार गौतम, साहिल भास्कर, गुंजन यादव,काजल, को प्रशस्ति पत्र, सामान्य ज्ञान पुस्तक, मेडल देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय के सभी स्टाफ को इस उपलब्धि किए बधाई दी। पूरे वर्ष बेहतर उपस्थित के लिए अभिभावकों के साथ उनके बच्चों को स्टार ऑफ द ईयर सम्मान देकर सम्मानित किया गया।बच्चों ने जिला, राज्य, राजधानी, स्कूल चलो अभियान गीत, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा मठिया विद्यालय के स्टाफ सुनील कुमार आनन्द प्रधानाध्याआयोज। नमनोज कुमार, रमेश कुमार, नेहा वर्मा, डॉ विजय शंकर मौर्य, गंगेश मिश्रा, लक्ष्मी मौर्य, शिव प्रसाद कनौजिया, नरेंद्र कौशल, देवी प्रसाद मौर्य, डॉ राजेश सिंह, दया शंकर प्रजापति, राजन द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, अवधेश यादव, सुनील श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।