
ब्यूरो गोंडाः सियाराम पाण्डेय।
क्षेत्र के नगवा निवासी नवयुवक कादिर की मुम्बई में मृत्यु हो गई। कादिर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी कादिर मुम्बई में एक बेकरी में काम करता था और वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और गौना होने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
कादिर की मृत्यु की खबर सुनकर उसके परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिससे परिवार की स्थिति और भी दयनीय हो गई।
मृतक का शव मंगलवार को नगवा लाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अंतिम विदाई दी। कादिर की मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और लोगों ने अपने इस युवा साथी को याद किया।
परिजनों ने कादिर की मृत्यु को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वह अपने परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद था। उसकी मृत्यु से परिवार को गहरा आघात लगा है और उन्हें इस दुख से उबरने में समय लगेगा।