
ब्यूरो आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
कलेक्टर- एसपी ने सुसनेर व सोयत क्षेत्रों में किया संयुक्त निरीक्षण।
थानों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, उपार्जन केंद्र की पारदर्शिता पर दिए निर्देश।
आगर मालवा, 10 अप्रैलः कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा आज तहसील सुसनेर एवं सोयत के अंतर्गत थाना सुसनेर, थाना सोयत एवं गेंहू उपार्जन केंद्र सोयत का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रशासनिक, सुरक्षा एवं उपार्जन व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
थाना सुसनेर एवं थाना सोयत का संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान कलेक्टर – एसपी ने थानों में अपराध पंजीयन की स्थिति, FIR रजिस्टर, अपराधों की विवेचना, मालखाना, अभिलेख संधारण, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस प्रणाली, थाना परिसर की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, एवं आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का गहन परीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने थानों में लंबित शिकायतों एवं विवेचनाधीन प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विवेचना अधिकारी समय-सीमा में प्रकरणों का निपटान सुनिश्चित करें। उन्होंने थानों में रखे गए अभिलेखों की अद्यतनता एवं साफ-सुथरी फाइलिंग प्रणाली अपनाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थानों में वर्षों से खड़े जप्तशुदा वाहनों की स्थिति की जानकारी ली एवं थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वाहनों का भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार की जाए तथा शीघ्र निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने पुलिस स्टाफ को नियमित बीट भ्रमण, सक्रिय सूचना तंत्र एवं जनता से संवाद स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं सकारात्मक कार्यप्रणाली हेतु प्रोत्साहित किया।
शासकीय गेंहू उपार्जन केंद्र सोयत के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने उपार्जन प्रक्रिया की पारदर्शिता, बारदाना वितरण, तौल व्यवस्था तथा भुगतान की समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पर 9 अप्रैल के बचे हुए ट्रैक्टर ट्रालियों की खरीदी आज शाम तक पूर्ण करने तथा हम्मालों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने उपार्जन केंद्र पर भीड़ प्रबंधन, लाइन व्यवस्था, तथा सुरक्षा निगरानी को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर किसी भी प्रकार की दलाली, अवैध वसूली या अव्यवस्था की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इस संयुक्त निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना, जनता को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना एवं किसानों को उपार्जन केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जनहित में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सुसनेर एसडीएम श्री सर्वेश यादव, अप एसडीओपी सुसनेर, थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं उपार्जन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।