
ब्यूरो आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन बैजनाथ लोक का निरीक्षण कर, दिशा-निर्देश दिए।
आगर-मालवा : कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर निर्माणाधीन बैजनाथ लोक का निरीक्षण किया। बाबा बैजनाथ लोक में लगाए जा रहे है मार्बल गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को लगे हुए मार्बल के स्थान पर गुणवत्तापूर्ण मार्बल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी की 10 प्रतिशत राशि कटौती करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस के इंजीनियर का दल गठन किया जाकर बैजनाथ लोक में लगने वाली समस्त सामग्री जैसे टाईल्स, विद्युत उपकरण, पेवर ब्लॉक, मार्बल की गुणवत्ता का सत्यापन करवाएं, उसके पश्चात् ही सामग्री लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं प्रति बुधवार को मंदिर पहुंचकर कार्यां की गुणवत्ता देखेगें।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के श्री दोहरे, एसडीएम आगर किरण बरबडे तहसीलदार आगर अलोक वर्मा, हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्यूटीव इंजीनियर संबंधित ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।