
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात।
अल्मोड़ाः अल्मोड़ा नगर में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान जनता के मुद्दे को लेकर समाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगर में आए दिन बंदर किसी बच्चे, महिला या फिर किसी वृद्ध जन पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का घर से निकलना और वृद्ध जनों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बाहर से ट्रकों में भरकर लाकर बंदरों को पहाड़ में छोड़ना काफी गंभीर समस्या है। यहां से बंदरों को हटाना चाहिए था लेकिन हो उल्टा रहा है, बाहर से बंदरों को यहां लाकर छोड़ा गया है। ये काफी गंभीर समस्या है, इसलिए इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और नगर को बंदर मुक्त कराया जाना चाहिए।
साथ ही रामशीला वार्ड के पार्षद नवीन आर्या ने कहा कि बंदरों की समस्या के साथ साथ नगर में आवारा कुत्तों, सांड व गायों की बढ़ती संख्या से भी लोगों को खतरा बना रहता है।गली मोहल्लों में रोज ये जानवर किसी न किसी व्यक्ति को घायल कर रहे हैं। इस समस्या का शीघ्र समाधान होना आवश्यक है।