
संवाददाता आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
हनुमान जन्मोत्सव पर वीर बालाजी का किया दिव्य श्रृंगार हुए अनुष्ठान।
कानड: शनिवार को भगवान श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन वीर बली हनुमान जी का जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के हनुमान मंदिरों में कल सुबह से ही रामायण पाठ एवं पूजा पाठ एवं श्रद्धालुओं का आना-जाना लग रहा वही नगर के अति प्राचीन हनुमान बावड़ी स्थित हनुमान जी व नहर वाले खेड़ापति सरकार हनुमान जी एवं थाना परिसर में स्थित संकट मोचन हनुमान जी कृषि उपज मंडी पंचमुखी हनुमान जी का अद्भुत एवं दिव्य श्रृंगार किया गया है वही नगर के वरिष्ठ ओम भैया पालीवाल पप्पू भैया परिवार द्वारा वीर बजरंगबली की आरती के पश्चात सभी को सहभोज करवाया गया।
वही अति प्राचीन हनुमान बावड़ी पर नगर के ठाकुर केशव सिंह दरबार द्वारा भी सह भोज करवाया गया।