ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ सेकंड डिफेंस ऑफलाइन ओर अलग-अलग जगह पर स्पेशल नाके लगाकर की वाहनों की चेकिंग।
डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह और एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने नाकों पर मुलाजमो और बी एस एफ के जवानों ने की बातचीत।
आने जाने वाली गाड़ियों की गई चैकिंग , पुलिस की तरफ से गाड़ियों में लगी ब्लैक जालियां और फिल्में उतरवाई गई , सरहद के साथ लगते गावो में नाकेबंदी के दौरान गाड़ियों की गई चेकिंग।
एंकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में पंजाब पुलिस की तरफ से रात के समय नाके लगाकर चेकिंग की इसी के तहत पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ सेकंड डिफेंस ऑफलाइन ओर अलग-अलग जगह पर स्पेशल नाके लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की गई डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह और एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह लगे हुए नाकों को देखने पहुंचे।
वही डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि सेकेंड डिफेंस में 16 नाके लगे हुए ओर अलग अलग जगहों पर पेट्रोलिंग ओर नाके लगे है जहां मैं और एस एस पी खुद जा रहे है।
बाइटः डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल।