
जौनपुरः स्थानीय संपादक / पंकज सीबी मिश्रा।
जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडे ने गांव में रात्रि प्रवास कर लगाया जन चौपाल।
जौनपुरः भाजपा मछलीशहर के जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा केराकत के बीजेपी नेता श्रीप्रकाश पांडे ने पार्टी के निर्देशानुसार रविवार 13 अप्रैल को गांव में रात्रि प्रवास कर जन चौपाल लगाया और ग्रामीणों को भाजपा के जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। रात्रि प्रवास का कार्यक्रम ग्राम सभा उमरी तारा विकासखंड मुफ्तिगंज में रखा गया जहां जिला उपाध्यक्ष ने गांव में रात्रि प्रवास किया और बूथ अध्यक्ष आकाश सिंह के संचालन में चौपाल लगाकर, ग्रामीणों को भाजपा की डबल इंजन सरकार के वर्तमान जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों संग भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता जिनमें मुख्य रूप से राम सजीवन पांडे, संदीप पाण्डेय, अनिल पांडेय (बबलू) सिंटू सिंह, नितिन सिंह, कमला, अरविंद इत्यादि उपस्थित रहें । रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीण चौपाल में स्थानीय जनों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडे ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी ने और राज्य में मुख्यमंत्री योगी ने सुशासन और ईमानदार सरकार की जो छ्वी बनाई है वह आगामी कई वर्षो तक हम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहेगा । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने देश को आगे ले जाने का काम किया है और लगातार देश में विकास कार्यों को गति दी है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडे ने भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर पुष्पार्चन करते हुए ग्रामीणों को भाजपा से जुड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने पास के गांवों में रात्रि प्रवास और चौपाल लगाकर अधिक से अधिक लोगो को भाजपा के विकास कार्यों से अवगत कराए ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में पुनः राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिकॉर्ड सीटों से जिताकर विधानसभा भेजा जाए। भाजपा के सुशासन में बिना भेदभाव और बिना जाति बिरादरी देखे सबको न्याय और सबको सम्मान मिल रहा।