ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्षमण सिंह नेगी।
केदारनाथ विधान सभा का उप निर्वाचन सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न जिसमें 58.89 फीसदी रहा मतदान प्रतिशत।
कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन कार्य में तैनात सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों, सुरक्षा बलों सहित सभी मतदाताओं का किया आभार।
मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां लौटी वापस।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम किया गया है सील।
स्ट्रांग रूम में तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों तथा तीसरी आंख की भी रहेगी निगरानी।
ऊखीमठः 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर लिया गया है। जिसमें 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे तथा मतदान संपन्न कराने के उपरांत सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच चुकी हैं तथा निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। जिसमें 166 पोलिंग पार्टियां देर सायं तक ही लौट गई थी तथा दूरस्थ क्षेत्र की 07 पोलिंग पार्टियां आज वापस लौटी हैं तथा अंतिम पहुंचने वाली पोलिंग पार्टी तोषी पोलिंग बूथ की थी जो लगभग 12ः15 बजे अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में पहुंची।
ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है तथा स्ट्रांग रूम को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम सील किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन सफलता पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित किया गया है तथा सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई हैं तथा ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखा गया है तथा प्रेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात सभी जोनल, सेक्टर, नोडल, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस जवानों, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार किया। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ किया जो बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ विधान सभा के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने बढ़चढकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने यह भी कहा कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कर ली गई हैं तथा मतगणना कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है तथा मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जाएंगी जिसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कर लिया गया है तथा ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है जिसके लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई जिसमें आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रहेगी।
07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 53 हजार 513 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 345 महिला मतदाता तथा 25 हजार 168 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने अवगत कराया है कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों एवं दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपादित कराने में परिवहन एवं खाद्यान्न विभाग की रही महत्वपूर्ण भूमिका।
नोडल अधिकारी परिवहन संगीता भट्ट ने अवगत कराया है कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 450 छोटे-बड़े वाहन अधिग्रहण किए गए हैं जो विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाए गए तथा 205 छोटे-बड़े वाहनों में जीपीएस का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही 184 वाहन निर्वाचन पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए गए तथा 30 छोटे-बड़े ट्रक भी निर्वाचन कार्य में लगाए गए हैं।
ँनोडल अधिकारी खानपान केएस कोहली ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए अधिकारियों एवं सभी कार्मिकों को समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों को उचित जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण मीनल गुलाटी, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, होम्योपैथिक अधिकारी दीपा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, भाजपा प्रत्याशी के अभिकर्ता श्रीनंद जमलोकी, कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता हरीश गुसांई सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।