ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
शीतलखेत पहुंचा 39 सदस्यों का दल।
अल्मोड़ाः राज्य सरकार ने जंगलों को आग से बचाने के लिए शीतलाखेत मॉडल को प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत रुद्रप्रयाग वन प्रभाग से 39 सदस्यों का एक दल शीतलाखेत पहुंच गया है। दल में 33 वन सरपंच और 7 वन कर्मी शामिल हैं।
डिप्टी रेंजर प्रीतम सिंह तोमर के नेतृत्व में दल ने ग्रामीणों और वन विभाग के प्रयासों से विकसित एएनआर क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण के लिए तैयार फायर पट्टियों के बारे में जानकारी ली।
दल ने ‘जंगल बचाओ, जीवन बचाओ’ अभियान के सहयोगी गांव “नौला” का भी दौरा किया। महिला मंगल दल अध्यक्ष रेनू देवी ने कहा कि नौला गांव की महिलाओं और वन विभाग ने क्षेत्र के जंगलों में बीते बारह सालों से आग से बचाए रखा है।
इस अवसर पर वहां डिप्टी रेंजर हेम चन्द्र, हरीश बिष्ट, गणेश पाठक, तारा देवी, नारायण राय, लछिमा देवी, गीता देवी आदि लोग मौजूद थे।