ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
महेश प्रसाद टम्टा की पुस्तक का हुआ विमोचन।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड शिल्पकार सभा के अध्यक्ष महेश प्रसाद टम्टा और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रुचि हरीश आर्य की लिखित पुस्तक ‘उत्तराखण्ड के शिल्पकार और शिल्पकला’ का विमोचन नगर निगम के सभागार में विधायक मनोज तिवारी और पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा अन्य अतिथियों ने किया। किताब के लेखक महेश प्रसाद टम्टा ने किताब की प्रासंगिकता के बारे में बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में दयाशंकर टम्टा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, आनन्द सिंह बगड़वाल, विनीत बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, अनुराग टम्टा आदि लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन शिल्पकार सभा के महामंत्री महेश चंद्र आर्य ने किया।