सुमन शर्मा, अध्यापिका (दिल्ली सरकार)
एजुकेशन रॉक्सटार अचीवर्स अवार्ड 2024 – रोहिणी जोन।
नई दिल्लीः शिक्षा विभाग, नगर निगम दिल्ली तथा भारती एयरटेल फाउंडेशन के सयुक्त प्रयास से आयोजित “एजुकेशन रॉक्सटार अचीवर्स अवार्ड 2024 (ERA ‘24)” का भव्य आयोजन निगम प्रतिभा विद्यालय, सेक्टर 5 बी, रोहिणी, दिल्ली में किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से विकसित नवाचारी शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLMs) को मंच प्रदान करना और उनकी रचनात्मकता को सम्मानित करना था।
इस कार्यक्रम में रोहिणी ज़ोन के 21 स्कूलों से 34 शिक्षकों ने सक्रियरूप से भाग लिया। प्रारंभिक चरण में, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को ERA ‘24 के उद्देश्य, मानदंड और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात शिक्षकों ने अपनी-अपनी शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLMs) का प्रदर्शन जोनल स्तर पर किया। प्रदर्शनी के पश्चात शीर्ष तीन उत्कृष्ट TLMs को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान दिनेश सिंह (नगर निगम विद्यालय सेक्टर-17, रोहिणी), द्वितीय स्थान अमिता (नगर निगम विद्यालय, नांगलोई गाँव इनर-1) एवं तृतीय स्थान मयंक (नगर निगम विद्यालय डी-2, सुल्तानपुरी) ने प्राप्त किया। साथ ही, सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में रोहिणी ज़ोन की चेयरमैन सुमन अनिल राणा, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग (मुख्यालय ) सुजाता मलिक, उप शिक्षा निदेशक शिव कुमार उपस्थित रहे। भारती एयरटेल फाउंडेशन से राजदीप आनंद, नलिनी दीक्षित एवं दिल्ली टीम उपस्थित रही। उन्होंने शिक्षकों के नवाचार और प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं।
शिक्षण-अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी और प्रस्तुतियां।
शिक्षकों के अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान।
रचनात्मकता और शिक्षण प्रभावशीलता पर आधारित मूल्यांकन।
इस आयोजन को शिक्षकों ने बेहद प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने इसे अपनी प्रतिभा दिखाने और नई शिक्षण विधियों को सीखने का एक सुनहरा अवसर माना। साथ ही शिक्षकों ने माना की ऐसे आयोजन शिक्षकों में रचनात्मकता बनाए रखने तथा विद्यार्थियों के अधिगम को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है, इस कारण भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।
भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा न केवल शिक्षकों के संवर्धन विकास के लिए ERA का आयोजन किया, अपितु (NEP 2020) नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बैग लेस दिवस का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे रोचक खेल चित्रकारी आदि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में भारती एयरटेल फाउंडेशन की अहम भूमिका रही, जिसने एमसीडी शिक्षा विभाग, रोहिणी क्षेत्र के साथ मिलकर इस आयोजन की योजना और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।
विशेषः एजुकेशन रॉक्सटार अचीवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन शिक्षकों के लिए अपनी रचनात्मकता और प्रभावी शिक्षण तकनीकों को प्रदर्शित करने का एक आदर्श मंच साबित हुआ।