ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
गोंडाः विकास खंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत सेहरिया में आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में आनंद दूबे और लंबी कूद में रंजना ने प्रथम स्थान हासिल किया।सब जूनियर वर्ग पुरुष 800 मीटर दौड़ में उत्तम चौहान, सीनियर वर्ग पुरुष 1500 मी दौड़ में अभिषेक शुक्ला, सब जूनियर पुरुष 100 मीटर दौड़ में अंश, सीनियर वर्ग पुरुष 100 मीटर दौड़ में आदर्श सिंह, जूनियर वर्ग बालिका 100 मीटर दौड़ में रंजना ने प्रथम स्थान हासिल किया।इसके अलावा, सीनियर पुरुष वर्ग गोला फेंक में शिवम सिंह, जूनियर पुरुष वर्ग लंबी कूद में आकाश सिंह, सीनियर वर्ग पुरुष वॉलीबॉल में भिटिया की टीम और जूनियर वर्ग पुरुष कबड्डी में भिटिया की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपकुमार द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।