मीडिया प्रभारीः डा. हरीश गौड़।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ संयुक्त कर्मचारी संघ का शिष्ट मंडल देहरादून में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से मिला।
• अस्थायी कर्मचारियों के संघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेंटिलमेंट सहित लंबित मांगों पर वार्ता तथा कार्यवाही की मांग की।
देहरादून: 8 जनवरी। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत अस्थायी, नियत वेतन, सीजनल, वर्कचार्ज कर्मचारियों के नवगठित संगठन ने आज मंदिर समिति के केनाल रोड कार्यालय में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से भेंट की
तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा के क्रियान्वयन सहित कर्मचारियों के लंबित मामलो पर विस्तारपूर्वक बातचीत की।
संयुक्त कर्मचारी संघ के सचिव राकेश झिंक्वाण की अगुवाई में अस्थायी कर्मचारियों के एक शिष्ट मंडल ने मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से बातचीत की, ज्ञापन दिया तथा कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में मुख्य कार्याधिकारी को अवगत भी कराया। मुख्य कार्याधिकारी ने कहा की शासन से पत्राचार चल रहा है तथा सकारात्मक कार्य हो रहा है।
मुख्य कार्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अस्थायी कर्मचारियों के पाल्यों को पूर्व की भांति आर्थिक सहायता तथा सेवा के दौरान आकस्मिक मृत्यु की दशा में रोजगार दिये जाने, मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों के लिए समिति के स्तर पर कर्मचारी कल्याण कोष की स्थापना, कर्मचारियों खासकर अस्थायी कम वेतन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को हाई एल्टीट्यूड भत्ता, श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में शीतकाल में रोटेशन आधार पर ड्यूटी लगाये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बीते कल मंदिर समिति के स्थायी कर्मचारियों के संगठन ने भी मुख्य कार्याधिकारी को ज्ञापन दिया था जिसमें कर्मचारियों के हित में मांग की गयी थी। वही आज अस्थायी कार्मिकों के संगठन ने मुख्य कार्याधिकारी से भेंट की है।
आज श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में सचिव राकेश झिंक्वाण सहित, विनोद नौटियाल, दीपक जुगराण, कुलदीप नेगी, एकता कांडपाल, सचिन सेमवाल, सविता रावत, पिंकी आदि मौजूद रहे।