ब्यूरो छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
उमेश और राजू की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
इन्दौर में हुआ नेशनल क्वान कीडो चैम्पियनशिप का आयोजन।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः इंदौर पब्लिक स्कूल आईपीएस अकैडमी राजेंद्र नगर में 6 वीं नेशनल क्वान कीड़ों चैंपियनशिप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी आइओसी से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल क्वान कीड़ों फेडरेशन के दिशा निर्देशन में इंडियन क्वान कीड़ों फेडरेशन के एवं एशियाई क्वान कीड़ों फेडरेशन के महासचिव सतीश दुल तथा अशोक कुमार एवं सुनील दत्त के मार्गदर्शन तथा मध्य प्रदेश क्वान कीड़ों संगठन के तत्वाधान में किया गया। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उमेश नेताम और ठाकुर बहादुर राजू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य एवं बिलासपुर जिले का नाम गौरवान्वित किया। बिलासपुर जिला संघ के ग्रामीण खिलाड़ियों में उमेश नेताम गोल्ड मेडल, ठाकुर बहादुर गोल्ड मेडल, प्रतिभा साहू सिल्वर मेडल अनीता कश्यप सिल्वर मेडल किरण प्रजापति सिल्वर मेडल सोनम सिल्वर मेडल हासिल किया। अवनीश कश्यप ने अनुशासित खेल से सबका दिल जीत लिया। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक और इंदौर के विधायक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने गरिमामाई उद्बोधन में कहा कि समाज में नशा और अपराध मुक्त समाज के लिए क्वान कीड़ों मार्शल आर्ट अति आवश्यक है। भारत को विश्व गुरु बनने के लिए मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए हमें खेल के क्षेत्र में भी प्रथम आना पड़ेगा इंदौर पब्लिक स्कूल आईपीएस अकादमी के संचालक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा स्कूल पढ़ाई एवं खेल दोनों में ध्यान देता है। हमें बच्चों को सिर्फ किताबी कीड़ा नहीं बनने देना है। उन्हें मार्शल आर्ट सिखा कर अपनी और देश की सुरक्षा करने योग्य बनाना है समापन समारोह के मुख्य अतिथि करणी सेना के अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं को मार्शल आर्ट सीखना अति आवश्यक है तभी वह अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
बिलासपुर जिला संघ के अध्यक्ष नीरू बिष्ट ने बताया कि जिला संघ के पास कोई इनडोर सुविधा उपलब्ध नहीं है। बच्चे काठाकोनी मिडिल स्कूल के ग्राउंड में ओपन में प्रैक्टिस करते हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं अडानी फाउंडेशन के द्वारा प्रदान किए गए स्पोर्ट्स किट के द्वारा यह बच्चे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस उपलब्धि पर विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी अर्चना झा, एडिशनल एसपी उद्यान बेहरा, अडानी समूह के महाप्रबंधक संजय गुप्ता डॉक्टर धर्मेंद्र रूपलाल चावला अडानी समूह के साहू जी जयसवाल का सहयोग रहा गोपीचंद पुलेला की बैडमिंटन एकेडमी की तरह मार्शल आर्ट एकेडमी खोलकर 2028 में देश के लिए ओलंपिक मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तैयार करने का अब हमारा अगला मकसद है।