ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
गोंडा विकास खंड वजीरगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहिबापुर व ढोढ़ीयापारा में ग्राम चौपाल आयोजित करने का जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई होकर रह गया। लापरवाही का आलम ये रहा कि चौपाल के दिन पंचायत भवन का ताला तक नहीं खुला। चौपाल के आयोजन को लेकर बीडियो समेत प्रधान व सचिव को जानकारी तक नहीं रही। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अनुभाग व आयुक्त ग्राम विकास ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर ग्रामपंचायत की समस्याओं के समाधान व सरकार की जनहित योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने तथा उसका मूल्यांकन करने के लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत में चौपाल लगाने का आदेश दिया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 4 जनवरी को सभी बीडीओ को चौपाल आयोजन का आदेश भेज रखा है। पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए आदेश पत्रक में शुक्रवार को सहिबापुर व ढोढ़ीयापारा में चौपाल आयोजन का आदेश है। सहिबापुर चौपाल में सहायक श्रमायुक्त, बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा ढोढ़ीयापारा में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के साथ बीडीओ व एडीओ आईएसबी को लगाया गया था। परन्तु संबंधित ग्रामपंचायत में ग्राम चौपाल के आयोजन की कोई गतिविधि ही नहीं हुई। इस संदर्भ में बीडीओ प्रदीप कुमार सिंह सचिव अमित पटेल व प्रधान ने चौपाल आयोजन के संदर्भ में अनभिज्ञता जतायी।