ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
गोंडा विकास खंड वजीरगंज के डुमरिया डीह कस्बा स्थित राजेंद्र नाथ लहिड़ी स्मारक इंटर कालेज में संस्थापक वीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर यूरोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर का
आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं व लोगों को संबोधित करते हुए जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यो को करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता कर्म प्रधान होता है। योजना बनाकर कार्य करने से निश्चित सफलता मिलती है। कार्यक्रम में स्नातक, डीएलएड व हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण शीर्ष छात्रछात्राओं को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया।इस दौरान एमएलसी अवधेश प्रताप सिंह मंजू, जिलापंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, अतुल सिंह, तरबगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय, अस्पताल के निदेशक डा. पियूष प्रताप सिंह, बीएन चौधरी, अशोक सिंह, सतीश सिंह,सूर्यनारायण मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।विद्यालय प्रबंधक रमेश सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन पवन नंदा ने किया।