देश को बचाने के लिए सरहदों पर रह कर जवान देश की रक्षा करते हैं और उनको याद किया गया फिरोजपुर में एक्स सर्विसमैन में 1965, 1971 व कारगिल वार के हीरोज को सम्मानित किया गया।
निजी स्कूल में 1965, 1971 व कारगिल वार के पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
पूर्व सैनिकों ने सम्मानित होने पर जताई खुशी और उन्होंने कहा कि आज भी वो लड़ाई याद आती है कैसे दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया था
फिरोजपुर के एक निजी स्कूल में देश को बचाने के लिए सरहदों पर रह कर जो जवान देश की रक्षा करते है और कई जवान शहीद जो जाते है उन्हें याद किया गया और आर्मी के एक्स सर्विसमैन में 1965, 1971 व कारगिल वार के हीरोज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जय जवान जय किसान प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में विंग कमांडर सुखवंत सिंह (रिटायर्ड), कर्नल पीयूष बैरी (रिटायर्ड) व अन्य अधिकारियों को विशेष रूप से बुलाया गया इस अवसर लगभग 100 के करीब सरपंच और 70 के करीब एक्स सर्विसमैन को सम्मानित किया गया।
बाइट जगदेव सिंह पूर्व सैनिक
बाइट हवलदार काबल सिंह
बाइट जसपाल कौर