ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिला अस्पताल के विशेषज्ञ छुट्टी से लौटे, मरीजों को राहत।
अल्मोड़ाः जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौट आए हैं। उन्होंने ने ओपीडी में लगभग 35से अधिक मरीजों का इलाज किया।
अस्पताल की ओपीडी 350केपार पहुंची। बुधवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग गई थी। फिजिशियन, इएनटी रोग, बाल रोग,अस्थि विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही।धौलछीना, हवालबाग,दौलाघट,खत्याड़ी, कसारदेवी व अन्य क्षेत्रों से बीमार लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जांच कक्षों पर भी काफी भीड़ दिखाई दी।