फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान- केजरीवाल
आप संयोजक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। आज 12 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।”
दोनों योजनाओं के लिए केजरीवाल ने की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की शुरुआत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 रुपये हर महीने देने और संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का मुफ्त में दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराए जाने का वादा किया है।
मंत्रियों और विधायकों ने अपने इलाके में शिविर लगाकर कराया पंजीकरण
आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार को दोनों योजनाओं के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सरकार के मंत्रियों व विधायकों ने वालंटियर्स को साथ लेकर जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का पंजीकरण कराया।
आज सिसोदिया कराएंगे लोगों का पंजीकरण
आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स अपने-अपने इलाके में कैंप लगाने के साथ ही माइक से घोषणा भी कर रहे हैं ताकि कोई रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए। इसी तरह बुधवार को भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई मंत्री, विधायक और वालंटियर्स शिविर लगाकर लोगों का पंजीकरण कराएंगे।
मंगलवार को दोनों योजनाओं के तहत पंजीकरण अभियान को पूरी दिल्ली में चलाया गया। इस अभियान में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा के मोतियाखान, गली कासिमजान में शिविर लगाकर लोगों के पंजीकरण कराए।