ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा की गई एक प्रेस वार्ता।
उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 31-08-2024 को दिन में 1बजे व्यापार भवन में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें नंदा देवी मेला समिति द्वारा उन पर लगाए गए अनर्गल आरोपों का विरोध व उनका खण्डन किया गया। जिसमें कहा गया कि नंदा देवी मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल पर मेले का विरोध करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो कि एकदम गलत है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रबंधन स्थिति द्वारा नंदा देवी मेला समिति को मेले के आयोजन हेतु विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न दिए जाने पर मेला समिति बौखलाई हुई है और वो इसके लिए व्यापार मंडल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि व्यापार मंडल मेले का विरोध कर रहा है।श्री शाह ने इसका कड़ा विरोध जताया और कहा कि हम लोग मेले का विरोध नहीं कर रहे,हम केवल विद्यालयों का व्यवसायीकरण का विरोध कर रहे हैं।शिक्षण संस्थानों के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मां नंदा देवी हम सबकी आराध्य देवी हैं जिन्हें हम सब लोग सैकड़ों वर्षों से पूरे विधि-विधान से पूजत आ रहे हैं और मंदिर परिसर में सैकड़ों वर्षों से भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा है ।
उन्होंने कहा कि इस मेले पर अब कुछ लालची लोगों का एकाधिकार हो गया है और वो लोग इसे केवल पैसा कमाने का जरिया बना रहे हैं जिससे लोगों की आस्था पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
श्री शाह ने कहा कि व्यापार मंडल का सर्वोच्च काम है व्यापारियों के हितों के लिए काम करना तथा स्कूलों के व्यवसायीकरण को रोकना। जिसके लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर कहीं पर भी ऐसा होता है तो हम लोग हमेशा इसके विरोध में खड़े रहेंगे।
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नंदा देवी मेला समिति अपना ये मनमानी वाला गलत रवैया सुधारे अन्यथा समीति से इस्तीफा दें। इस मेले का सफल संचालन के लिए यहां अन्य कई लोग मौजूद हैं जो सुव्यवस्थित रूप से, समर्पित भाव से, पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मां नंदा देवी के मेले को भव्य रूप देने के लिए ओल्ड कलेक्ट्रेट (मल्ला महल)को उपयोग में लाया जाना चाहिए। पहले भी इस मेले की शुरुआत यहीं से हुई थी। उन्होंने ये भी कहा कि इस मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किया जाना चाहिए।
इस प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी जिनमें उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह, जिला मंत्री भैरव गोस्वामी, संयुक्त महा मंत्री दिनेश मठपाल, जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष पवन शाह, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, महिला उपाध्यक्ष जया शाह, नगर महामंत्री वकुल शाह,उप सचिव अश्वनी नेगी, कोषाध्यक्ष आशीष भारती,कुनाल नयाल,मोनज वर्मा, हिमांशु जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, हरीश बिष्ट, रोहित मेर, देवेन्द्र आर्या और सभी पत्रकार लोग मौजूद थे।