ब्यूरो: सुनील चिंचोलकर बिलासपुर छत्तीसगढ़
क्राइम से अलर्ट रहें – उमेश कश्यप
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में नर्सिंग के बच्चों को दिये गये प्रमाण पत्र।
साइबर क्राइम की पाठशाला में बच्चों को जागरूक किया गया।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ में कार्यक्रम की थीम रखी गई थी साइबर क्राइम की पाठशाला ।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीत पर प्रस्तुति दी गई। साथ ही साइबर क्राइम से अलर्ट करने के लिए छात्राओं के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया कि किस प्रकार हम साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने साइबर क्राइम से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी। ओटीपी, फर्जी कॉल्स, केवाईसी पिन,फर्जी लिंक एवं विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम से अवगत कराया, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी साइबर क्राइम से अलर्ट रहे। साथ विशिष्ठ अतिथि जेपी वर्मा कॉलेज के प्रिंसिपल एसएल निराला ने भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की।
बता दें कि विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी पिछले नौ वर्षों से कार्य कर रही एक गैर सरकारी संस्था है जो स्वरोजगार देने का काम करती है और गरीब बच्चों का मेडिकल का प्रशिक्षण प्रदान करती है जिससे गरीब बच्चे आत्मनिर्भर होकर परिवार का सहारा बन सकें।
कार्यक्रम अतिथियों में जिला युवा नेहरू युवा केंद्र से सोनी, पायल लाठ, अंकिता पांडेय, मार्टिना जॉन, प्रतिमा, प्रतिभा, अरुण साहू, धनेश रजक और संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल,मानसी सिंह, नीलू सामुएल, सिमरन, दीप जोशी, अभिषेक जोशी एवं संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।