उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की घोषणा की

Spread the love

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव सेवा उत्थान समिति की ओर से रविवार को हरिद्वार में बैसाखी महापर्व के अवसर पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित विशाल सम्मेलन न केवल समाज में एकता और सद्भावना का संदेश देगा बल्कि मानव सेवा के लिए भी जन-जन को प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फार हिंदू स्टडीज की पढ़ाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस सेंटर में हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य किए जाएंगे।
सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन सनातन हिंदू संस्कृति हमें “वसुधैव कुटुम्बकम’’ अर्थात संपूर्ण पृथ्वी को अपना परिवार मानने की प्रेरणा देती है। हमारे ऋषियों-मुनियों ने समाज में अध्यात्म और ज्ञान द्वारा लोगों को सद्भावना का मार्ग दिखाया है। उसी मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर आधारित एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य की अवधारणा को वैश्विक मंचों पर साकार कर रहा है।

राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और स्थिरता का आधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और स्थिरता का आधार होती है। यदि देश के नागरिकों में आपसी सद्भावना होगी तो वे मिलकर देश की उन्नति के लिए कार्य करेंगे। इसी को ध्यान में रखकर आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकों में एकता की भावना को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी राज्य सरकार भी प्रदेश में एकता, समानता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: भीमनगरी का उद्घाटन सीएम के हाथों से, मंच से PDA की धार कुंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सतपाल महाराज ने कहा, सनातन संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की रही
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की रही है। इस विचार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विनय रोहिल्ला, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    कुमाऊँ की धरती में चलती है श्री बद्रीनाथ जी डोली।

    Spread the love

    Spread the loveरमाकांत पंत।   कुमाऊँ की धरती में चलती है श्री बद्रीनाथ जी डोली।   गंगोलीहाट के कनारा गूथ गाँव में स्थित भगवान श्री बद्रीनाथ जी का मन्दिर प्राचीन…

    ऊखीमठः रविवार देर सांय को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भुकुन्ड भैरव पूजन के साथ 11 वे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।                ऊखीमठः रविवार देर सांय को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मेें केदार पुरी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    देशा राम मीणा अध्यक्ष एवं हिंडोनिया मंत्री निर्वाचित।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 4 views
    देशा राम मीणा अध्यक्ष एवं हिंडोनिया मंत्री निर्वाचित।

    लहू पुकार रहा नहीं मिलेगी खीर…!

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views
    लहू पुकार रहा नहीं मिलेगी खीर…!

    कुमाऊँ की धरती में चलती है श्री बद्रीनाथ जी डोली।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 4 views
    कुमाऊँ की धरती में चलती है श्री बद्रीनाथ जी डोली।

    “कुर्सियों से उठते सवाल”

    • By User
    • April 27, 2025
    • 4 views
    “कुर्सियों से उठते सवाल”

    “भारत में इस्तीफा देने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का संकट।”

    • By User
    • April 27, 2025
    • 5 views
    “भारत में इस्तीफा देने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का संकट।”

    ऊखीमठः रविवार देर सांय को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भुकुन्ड भैरव पूजन के साथ 11 वे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है।

    • By User
    • April 27, 2025
    • 6 views
    ऊखीमठः रविवार देर सांय को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भुकुन्ड भैरव पूजन के साथ 11 वे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है।